कोशी प्रदेश में आज नए मुख्यमन्त्री नियुक्ति की तैयारी

काठमांडू, २६ असोज – कोशी प्रदेश में आज नए मुख्यमन्त्री की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है । मुख्यमन्त्री बनने के लिए कल गुरुवार दो लोगों ने अपना दाबा पेश किया था । सत्तारुढ़ गठबन्धन की ओर से नेकपा माओवादी केन्द्र के कोशी प्रदेश संसदीय दल के नेता इन्द्र आङ्बो ने अपना दाबा पेश किया है । उनका कहना है कि माओवादी सहित नेपाली कांग्रेस, नेकपा एकीकृत समाजवादी और जनता समाजवादी पार्टी संसदीय दल के ४७ सांसदों का समर्थन उन्हें प्राप्त है ।
इसी तरह केन्द्र में हुए सहमति के प्रति असन्तुष्ट रहे नेपाली कांग्रेस के शेखर कोइराला पक्ष के सभासद केदार कार्की ने भी मुख्यमन्त्री पद के अपना दाबा पेश किया है । उन्होंने कांग्रेस के ८ तथा नेकपा एमाले के ३९ सभासदों के समर्थन सहित का दाबा पेश किया है ।
इसकी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही प्रदेश प्रमुख पर्शुराम खापुङ आज नए मुख्यमन्त्री नियुक्त करने की तैयारी में हैं ।


