एमाले मधेश प्रदेश के पदाधिकारी सर्वसम्मत से चयन अध्यक्ष में चण्डेश्वर मण्डल नियुक्त
काठमांडू, २६ असोज – नेकपा एमाले मधेश प्रदेश के पदाधिकारी सर्वसम्मत से चयन हुए हैं । अध्यक्ष में चण्डेश्वर मण्डल सहित पाँच पदाधिकारी सर्वसम्मत चयन हुए हैं । मण्डल सिराहा के जिला अध्यक्ष हुए हैं ।
उपाध्यक्ष में संविधान सभा सदस्य पर्सा के विचारी यादव, सचिव में बारा के मनोज पौडेल, उपसचिव में आरती भण्डारी (रौतहट) तथा मोहम्मद कैस (धनुषा) का चयन हुआ हैं ।
अध्यक्षसहित पाँच पदाधिकार के नाम में सहमति जुटे एमाले मधेश प्रदेश संसदीय दल के नेता सरोजकुमार यादव ने जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि ‘इन पदों पर मनोनयन दर्ता हो रहा है । एक से ज्यादा लोग उम्मीदवारी नहीं देने की भी सहमति हुई है । अब निर्वाचन प्रक्रिया को अन्तिम रुप दिया जा रहा है । आज ही पदाधिकारी निर्वाचित होने की घोषणा होगी ।
जनकपुरधाम में बुधबार से जारी एमाले के प्रथम अधिवेशन में गुरुवार की सुबह से बन्दसत्र में सर्वसम्मत रुप में नेतृत्व चयन करने के कसरत के बाद पदाधिकारी में सहमति हो गई है । इस सहमति में अध्यक्ष केपी शर्मा ओली की भी सहमति है ।