कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस सांसद केदार कार्की नियुक्त
माला मिश्रा वरीय संवाददाता । कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस सांसद केदार कार्की को नियुक्त किया गया है ।एमाले पार्टी के 39 सांसद और 8 कांग्रेस सांसदों के हस्ताक्षर के बाद प्रदेश प्रमुख परशुराम खापुंग ने उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त किया। शनिवार को उन्हें नियुक्तिपत्र प्रदेश प्रमुख ने सौप बधाई और सफल कार्यकाल का शुभकामना दिया । गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए माओवादी संसदीय दल के नेता इंद्र बहादुर अंगबोले ने भी दावा पेश किया किया था हालांकि, आखिरी वक्त में उन्होंने कहा कि उनका दावा कमजोर है और चूंकि शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा चल रही है, इसलिए तुरंत पहचान नहीं की जा सकेगी । संविधान के अनुच्छेद 168(5) के अनुसार कार्की को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। बता दे कि एमाले नेतृत्व वाली सरकार के मुख्यमंत्री हिकमत कार्की ने विश्वास मत प्राप्त करने में विफल रहने के बाद 20 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था। प्रदेश सभा के 93 सांसदों में से बहुमत के लिए 47 सांसदों का समर्थन जरूरी था । कार्की 8 कांग्रेस सांसदों वाले एमाले के 39 सांसद के समर्थन से मुख्यमंत्री बने।