प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आज सुदूरपश्चिम जाएंगे

काठमांडू, २९ असोज – प्रधानमन्त्री एवम् नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड आज धनगढ़ी जाने वाले हैं । समाजवादी मोर्चा को सम्बोधन करने के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आज धनगढ़ी जाएंगे ।



आज सुदूरपश्चिम कार्यतालिका के अनुसार प्रधानमन्त्री धनगढ़ी से सीधे लम्की प्रस्थान करेंगे । लम्की में माओवादी प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय महेश बडुवाल की स्मृति में आयोजित श्रद्धाञ्जली सभा में सहभागी होकर प्रधानमन्त्री प्रचण्ड घोडाघोडी नगरपालिका के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे ।
आज दोपहर १२ बजे से १ बजे के बीच में गौरीगङ्गा नगरपालिका के भवन उद्घाटन करके करिब दो बजे धनगढ़ी में समाजवादी मोर्चा को सम्बोधन करने वाले हैं । आज ही ५ः३० बजे श्री एयरलाइन्स की उड़ान से वो काठमांंंडू वापस लौट जाएंगे ।