मधेस प्रदेश : नीति तथा योजना आयोग के सदस्य में डा. सोहन साह नियुक्त
जनकपुरधाम ।
मधेस प्रदेश सरकार ने प्रदेश नीति तथा योजना आयोग के सदस्य में डा. सोहन साह को नियुक्त किया है । प्रदेश सरकार के गत असोज १६ गते हुए मन्त्रिपरिषद् बैठक ने उन्हें सदस्य में नियुक्त करने क निर्णय किया है ।
मधेस प्रदेश नीति आयोग के गठन तथा कार्य सञ्चालन के सम्बन्ध में व्यवस्था करने के लिए बने ऐन, २०७५ के दफा ३ के उपदफा (२) के खण्ड (ग) अनुसार आयोग के सदस्य में नियुक्त किये जाने की जानकारी मुख्यमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय के प्रमुख सचिव दिनेशकुमार घिमिरे ने दी है ।
करिब एक दशक से अध्ययन अनुसन्धान के क्षेत्र में काम करते आ रहे डा.साह ने भारत के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से विद्यावारिधी किया है । वर्तमान में मार्टिन चौतारी में आवद्ध अध्ययन अनुसन्धान का काम करते आ रहे थे ।
मधेस प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार सार्वजनिक किये गए मधेस प्रदेश सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण उन्होंने ही तैयार किया था । वो मधेस के शिक्षा सुधार के क्षेत्र में अभियन्ता के रुप में भी जाने जाते हैं ।
मुख्यमन्त्री अध्यक्ष रहने वाले नीति तथा योजना आयोग में 8 सदस्य होने का प्रावधान है । डा. साह तीसरे सदस्य के रुप में नियुक्त हुए हैं । इससे पहले आयोग के उपाध्यक्ष में नथुराम चौधरी और सदस्य में डा.हरिशंकर प्रसाद साह और शीला मिश्र को मुख्यमन्त्री सरोजकुमार यादव नियुक्त कर चुके हैं .