जनमत पार्टी के राष्ट्रिय सचिव भोपेन्द्र यादव का कारवाही वापस, कार्यक्रताओ मे उत्साह
हिमालिनी सवाददाता रूपन्देही । भैरहवा: जनमत पार्टी के राष्ट्रिय सचिव भोपेन्द्र प्रसाद यादव का कारवाही वापस पुनः पार्टी के सचिव पद शंभाले यादव।
जनमत पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख ई.दीपक कुमार शाह ने कहा की पार्टी के केन्द्रीय सचिवालय से साउन ३ गते से तीन महिना के लिए निलम्बित किया गया था और आज से अनुशासन मे सुधार दिखने वापत् कार्तिक ३ गते से नेता यादव को राष्ट्रिय सचिव पद सौपा गया। कार्यक्रताओ ने फूल माला पहनाकर दिया बधाई एक स्वर मे कहा की सत्य परेशान हो सकता परन्तु पराजित नही हो सकता है ।