Thu. Dec 7th, 2023

सामान्य प्रशासन मंत्री को मटिहानी में भव्य स्वागत किया गया

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। सामान्य प्रशासन मंत्री अनिता देवी साह इन दिनों अपने गृह जनकपुरधाम आयी है।वे पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। रविवार को सामान्य प्रशासन मंत्री मटिहानी पहुंचीं।वे मटिहानी बाजार में अवस्थित मंदिर में पूजा अर्चना कईं। तत्पश्चात वे मटिहानी दुर्गा पूजा में शरीक होकर दुर्गा माता की पूजा अर्चना कईं। फिर मटिहानी मठ में अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी ने मंत्री जी को रामनाम चादर ओढा कर स्वागत किए। मंत्री अनिता साह मटिहानी नगरपालिका द्वारा निर्मित अतिथि शाला में कुछ देर रूकी। मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल ने बुके ,चादर , मटिहानी मठ तथा लक्ष्मी नारायण अंकित तस्वीर तथा मखान भेंटकर स्वागत किए। इसी तरह मधवापुर से आए शिव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में आये तेली समाज के पदाधिकारियों ने भी मंत्री जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किए।इस दौरान मेयर ने तराई मधेश समृद्धि योजना को मधेश समृद्धि योजना करने का सुझाव मंत्री जी को दिए ।मेयर हरि प्रसाद मंडल का तर्क है कि तराई मधेश समृद्धि योजना में 22जिला समाहित है।इसका लाभ मधेश को नहीं मिल रहा है। मधेश प्रदेश के बाहर अन्य जिलों को मिल रहा है।मंत्री ने इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मंत्री जी के साथ जनमत पार्टी के केन्द्रीय सदस्य तथा सांसद के प्रत्याशी रह चुके शंभू नाथ साह सहित कई नेता भी मौजूद थे।



यह भी पढें   अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति स्थापना में प्रभावकारी भूमिका निर्वाह करने के लिए नेपाल प्रतिबद्ध है –उपप्रधानमन्त्री खड्का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: