नहीं बच सके हेलिकोप्टर दुर्घटना में घायल हुए पाइलट प्रकाश, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन

काठमांडू । मनाङ एयर के हेलिकोप्टर दुर्घटना में घायल हुए पाइलट प्रकाश सेढाईंक का निधन हो गया है । उनका मुम्बई स्थित नेसनल बर्न सेन्टरम में उपचार के क्रम में निधन हुआ है । मनाङ एयर प्रालि ने एक विज्ञप्ती के मार्फत यह जानकारी दी है ।
लुक्ला से सोलुखुम्बु में पर्यटक लाने के लिए गए मनाङ एयर का ९एन-एएनजे कलसाइन का हेलिकाेप्टर आश्विन २७ गते सुबह दुर्घटना हुआ था । दुर्घटना में हेलिकोप्टर में आग लग गई थी। हेलिकाेप्टर में पाइलट सेढाईं अकेले थे।
सोलुखुम्बु के लुक्ला से उडे मनाङ एयर का ‘९एन–एएनजे’ कलसाइन को हेलिकोप्टर खुम्बु–पासाङल्हामु गाउँपालिका के लोबुचे में अवतरण के क्रम में आश्विन २७ गते सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था
दुर्घटनास्थल से उद्धार करके काठमाडौं के ह्याम्स अस्पताल में उनका इलाज चलरहा था। बाद में उनलाई परिवार और एयरलाइन्स के सल्लाह में ह्याम्स के ही विशेषज्ञ टोली ने मेडिकल स्कर्टिङ करके उन्हें मुम्बई स्थित नेसनल बर्न सेन्टर के गए थे ।
श्री एयरलाइन्स का चार्टर्ड उडान से उन्हें आगेका इलाज के लिए भारत ले जाया गया था। पाइलट सेढाईं जे चेहरा का भाग, हात और पैर सहित ४५ से ५० प्रतिशत शरीर जल गया था । साथ ही उनका कलेजा, मेरुदण्ड का हड्डी तथा किड्नी में भी समस्या था ।
तीन महिना में ही दो हेलिकोप्टर दुर्घटना होने के कारण नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (क्यान) ने मनाङ एयर का वायुसेवा सञ्चालन प्रमाणपत्र (एयर अपरेटर सर्टिफिकेट) भी निलम्बन कर दिया है । तीन महिनाय में मनाङ एयरका दोनो हेलिकोप्टर सोलुखुम्बु ने ही दुर्घटना हुआ है ।
