जनकपुरधाम में पिस्तौल के साथ एक भारतीय किशोरी गिरफ्तार
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम रेलवे स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर के समीप पिस्तौल के साथ एक 16बर्षीय किशोरी को रेलवे स्टेशन पर तैनात सशस्त्र प्रहरी बल की गश्ती टीम ने जांच के दौरान एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किशोरी बिहार के लखीसराय जिला के बड़ी पोखरी पंचायत के पप्पू सहनी की बेटी पूजा सहनी है। जांच के दौरान सशस्त्र प्रहरी बल ने कुछ नेपाली तथा भारतीय रूपये,एक सीमा कार्ड तथा एक चांदी की माला तथा आधार कार्ड बरामद की है। उक्त युवती को महिला बार्ड में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


