भजन संध्या में भजन गायको ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तूति
माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश ( सीमा क्षेत्र) । विराट राम मंडल भजन समूह द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन बरिष्ठ समाजसेवी दीनबंधु गोयल जी के बिराटनगर स्थित आवासीय परिसर में सम्पन्न हुआ । भजन संध्या में बिराटनगर के सैकड़ो प्रबुद्धजन शामिल हुए । भजन संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाए भी मौजूद थी । इस मौके पर परिसर में ही अवस्थित मंदिर में हनुमान जी का लोगों ने बारी बारी पूजा किया । इस मौके पर भजन समूह के राम प्रसाद ठाकुर ,पिंटू सिंह , साजन सिंग आदि भजन गायक ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया । कार्यक्रम में स्थानीय गायकों ने भी अपनी अपनी प्रस्तूति दिया । इस दौरान आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा । इस अवसर पर भंडारा भी लगाया गया था जिसमे लोग महाप्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर आयोजक के तरफ से हनुमान चालीसा और प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम को भब्य और सभ्य बनाने में अशोक झा ,पंकज गोयल , सुभाष श्रेष्ठ , प्रेम राठी सक्रिय रह सेवा दिया ।


