Thu. Dec 7th, 2023

संयुक्त राष्ट्रसंघ महासचिव गुटेरेस आज लुम्बिनी जाएंगे



काठमांडू, १४ कार्तिक  – संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस आज सुबह बुद्ध जन्मस्थल लुम्बिनी जा रहे हैं । तीन दिने औपचारिक नेपाल भ्रमण में आए गुटेरेस आज सुबह पोखरा से लुम्बिनी जा रहे हैं ।
महासचिव गुटेरेस आज सुबह भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल गए हैं और वही से हेलिकोप्टर में आज सुबह ८ ः ५० बजे लुम्बिनी जाएंगे ।
हेलिकोप्टर में लुम्बिनी पहुँच कर गुटेरेस चार नम्बर गेट से गाड़ी में शान्ति दीप जाएंगे । लुम्बिनी विकास कोष के सदस्य सचिव सानुराजा शाक्य के अनुसार गुटेरेस लुम्बिनी के विहार, बौद्धधर्म के गुरु, भिक्षु भिक्षुणी सहित लुम्बिनी साँस्कृतिक नगरपालिका के स्थानीय आमा समूह, थारु के साथ ही विभिन्न जातीय समूह और होटल व्यवसायीयों के साथ शान्तिदीप से लेकर मायादेवी मन्दिर के दोनों तरफ बैठकर स्वागत करेंगे ।
इसके साथ ही मायादेवी मन्दिर, बुद्धजन्म स्मारक, पुष्पकरणी पोखरी, अशोक स्तम्भ के निरीक्षण के बाद मायादेवी मन्दिर और अशोक स्तम्भ परिसर के ही पिपल के पेड़ के पास गुटेरेस का स्वागत किए जाने का कार्यक्रम भी रखा गया है ।
गुटेरेस को प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल, संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्ड्यनमन्त्री सुदन किराती, लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री डिल्लीबहादुर चौधरी, लुम्बिनी विकास कोष के पदाधिकारी द्वारा स्वागत का कार्यक्रम है । महासचिव गुटेरेस लुम्बिनी में वृक्ष रोपण भी करेंगे । लुम्बिनी में डेढ़ घन्टा बिताने के बाद गुटेरेस १०ः३० बजे काठमांडू वापस आएंगे ।

यह भी पढें   अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति स्थापना में प्रभावकारी भूमिका निर्वाह करने के लिए नेपाल प्रतिबद्ध है –उपप्रधानमन्त्री खड्का



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: