एमाले द्वारा शुभकामना आदान प्रदान तथा चायपान कार्यक्रम आज

काठमांडू, १५ कात्तिक – आज नेकपा एमाले तिहार, छठ के साथ ही और भी पर्व जो आने वाले हैं, इस अवसर में शुभकामना आदान प्रदान तथा चाय पान का कार्यक्रम कर रही है ।
पार्टी केन्द्रीय कार्यालय च्यासल में होने वाले इस चाय पान कार्यक्रम के लिए राजनीतिक दल के नेता, कुटनीतिज्ञ, पार्टी के विभिन्न कमिटी के नेता कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है । ये जानकारी केन्द्रीय कार्यालय ने दी है ।
इससे पहले एमाले ने कात्तिक १४ गते को ही चाय पान का कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी की थी लेकिन संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस के नेपाल भ्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को एक दिन बढ़ाया गया था ।