जनकपुरधाम में आयुर्वेदिक सम्मेलन में जुटेंगे भारत सहित कई देशों के आयुर्वेदिक बिशेषज्ञ

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। आगामी 8नबंबर से तीन दिवसीय आयुर्वेदिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।इस आयुर्वेदिक सम्मेलन में नेपाल, भारत, श्री लंका , बंग्लादेश, अमरीका,रुस, जर्मनी, इजरायल सहित 15देशों के आयुर्वेदिक बिशेषज्ञ भाग लेंने की उम्मीद हैं। तीन दिवसीय सम्मेलन में आयुर्वेदिक के विभिन्न आयामों पर आयुर्वेदिक बिशेषज्ञ (बैद्य) चर्चा करेंगे।ब्रह्म भूमि रिसर्च सेंटर नेपाल, नेपाल आरोग्य संगठन तथा ब्रह्म भूमि आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के संयुक्त रुप से हो रहे सम्मेलन महेन्द्र नारायण निधि मिथिला सांस्कृतिक केंद्र में होने की जानकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।