Thu. Dec 7th, 2023

नेपाल को ओमान ने दिया १४६ रन का लक्ष्य



काठमांडू, १६ कात्तिक – आईसीसी ट्वान्टी–२० विश्वकप एसिया चयन में ओमान ने घरेलु टीम नेपाल के सामने १४६ रन का लक्ष्य रखा है । आज सुबह कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस हारकर बैटिंग में उतरे ओमान की टीम ने निर्धारित २० ओवर में नौ विकेट खोकर १४५ रन बनाया ।
ओमान के कप्तान जिसान मक्सुद ने ३२ रन बनाए । नसीम खुशी ने २५, प्रतिक अथावाले ने २४, अयान खान ने १८ और साकिल अहमेद ने २२ रन बनाए ।
नेपाल के करण केसी ने तीन विकेट लिए । सन्दीप लामिछाने और सोमपाल कामी ने भी दो विकेट लिए । अभिनाश बोहरा तथा गुल्सन झा ने एक एक विकेट लिए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: