आइसीसी २०–२० क्रिकेट विश्वकप चयन.. सेमिफाइनल खेल आज

काठमांडू, १७ कात्तिक – आइसीसी २०–२० क्रिकेट विश्वकप चयन के सेमिफाइनल खेल में आज नेपाल और युएई तथा ओमान और बहराइन के बीच खेला जाएगा । समूह ‘ए’ से नेपाल और ओमान सेमिफाइनल में स्थान बना चुके हैं तथा समूह ‘बी’ से युएई और बहराइन ने भी सेमिफाइनल तक की अपनी यात्रा तय कर चुके हैं । नेपाल आज फाइनल प्रवेश के लिए युएई के साथ मूलपानी क्रिकेट मैदान में सुबह ११ बजे से खेलेगा । घरेलु मैदान में आज के खेल में जीत हासिल कर नेपाल ट्वान्टी–२० विश्वकप की अपनी यात्रा तय करना चाहती है । ऐसे ही युएई भी अपना ट्वान्टी–२० विश्वकप की यात्रा तय करने के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतर रही है ।
आज ही दूसरे सेमिफाइनल खेल में बहराईन और ओमान बीच प्रतिस्पर्धा होगी । ओमान और बहराइन के बीच का खेल किर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में ११ बजे से ही होगा ।
फाइनल में पहुँचकर दोनों टीम आगामी वर्ष अमेरिका और वेस्टइन्डिज में होने वाले ट्वान्टी–२० विश्वकप में खेल सकेंगे ।
इसी बीच नेपाल क्रिकेट संघ ने नेपाल और युएई के बीच के सेमिफाइनल खेल सकभर घर में ही टेलिभिजन में देख सके इसके लिए अनुरोध किया है ।