Thu. Dec 7th, 2023

बंगलादेश मे हुए तेक्वान्दो च्याम्पीयनसिप मे स्वर्णपदक विजेता मोहम्मद रफीक का भव्य सम्मान



हिमालिनी सवाददाता रूपन्देही । भैरहवा: बंगलादेश मे अक्टुबर १९ से २१ तारिख को सम्पन्न ‘प्रथम बंगाबन्धु खुल्ला इन्टरनेशनल तेक्वान्दो च्याम्पीयनसिप–२०२३’ का स्वर्णपदक खेताब हासिल करने वाले मोहम्मद रफीक को दरखसवा युवा क्लब द्धारा एक भव्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजना किया गया जिसके प्रमुख अतिथि लुम्बिनी प्रदेश सरकार के सामाजिक विकास मन्त्री चन्द्रकेश गुप्ता (सी.के.), विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थनगर नगरपालिका के प्रमुख इश्तियाक अहमद खान रहे।

कार्यक्रम मे लुम्बिनी प्रदेश सरकार के सामाजिक विकास मन्त्री चन्द्रकेश गुप्ता (सी.के.) ने कहा की भैरहवा निवासी तेक्वान्दो खेलाडी मोहम्मद रफीक ने अपने मित्र देश मे ही नही बल्कि विदेश की धरती पर भी अपने देश नेपाल का नाम रोशन किया है जिनको मै हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ।

विशिष्ट अतिथि श्री खान ने कहा की
खेलाडी मोहम्मद रफीक लगायत नेपाल के विभिन्न खेलाडीयो के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण नेपाल के खिलाडियो की विश्व मे अपनी एक अलग पहिचान बनाने के साथ नेपाल देश का नाम भी रोशन किया जो बहुत गर्व की बात है।

सिद्धार्थनगर नगरपालिका की उपप्रमुख उमा अधिकारी ने कहा की भैरहवा विभिन्न खेलाडियो का गण है जहाँ प्रतिभाव की कमी नही।

सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. २७ गण हे. क्वा, रुपन्देही के सशस्त्र प्रहरी उपरीक्षक (एसपी) दीपक थापा ने कहा की भैरहवा का स्थानीय नागरिक एवं सशस्त्र प्रहरी बल मे कार्यरत जवान एवं खेलाडी मोहम्मद रफीक ने
इन्टरनेशनल तेक्वान्दो च्याम्पीयनसिप पदक जीत कर खेल की दुनिया मे नेपाल का रोशन किया।

यह भी पढें   एनसेल खरीद बिक्री प्रकरण – ४८ घण्टें के भीतर धारणा सार्वजनिक करने के लिए सरकार को निर्देशन

बधाई, शुभकामना एवं सम्मान कार्यक्रम के संयोजक मनोज प्रजापति उर्फ (महाकाल), भैरहवा तेक्वान्दो क्लब के सचिव प्रकाशमान राजभण्डारी, दरखसवा युवा क्लब के अध्यक्ष मनिष गुप्ता लगायत लोगो ने एक स्वर मे कहा की खेलाडीयो का मनोबल बढाने मे जिस प्रकार के भी सहयोग की जरूरत होगी उसमे हम सब प्रतिवद्ध है ।

दरखसवा युवा क्लब के अध्यक्ष मनिष गुप्ता के अध्यक्षता एवं विशाल श्रीवास्तव के सञ्चालन मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढें   भारतीय पर्यटकों के वाहनों की अनावश्यक जाँच और पैसे वसूलना पर्यटकों की संख्या कम कर रहा


About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: