वीरगंज महानगर ने तीन महीनों में संकलन किया १६ करोड़ राजश्व
वीरगंज, ३ नवम्बर । वीरगंज महानगरपालिका ने चालू आर्थिक वर्ष की प्रथम ३ महीनों में १६ करोड से भी अधिक राजश्व संकलन किया है । महानगरपालिका राजश्व शाखा की तथ्यांक अनुसार तीन महीनों की अवधि में विभिन्न ११ शीर्षक में १६ करोड २६ लाख ४ सौ ३७ रुपये संकलन हुआ है ।
शाखा प्रमुख मनोज कुमार कर्ण के अनुसार सबसे अधिक राजश्व सम्पत्ति कर के रुप में ७ करोड ४३ लाख ८२ हजार संकलन हुआ है । इसीतरह घरबहाल कर १ करोड ७२ लाख २४ हजार, व्यवसाय रजिष्ट्रेसन दस्तुर से १ करोड ८ लाख २६ हजार, सरकारी सम्पत्ति बहाल से १ करोड २७ लाख ९६ हजार, अन्य सेवा से १ करोड २७ लाख संकलन हुआ है ।
महानगरपालिका के अनुसार गत साल की प्रथम ३ महिनों की तुलना में इस साल ३ करोड अधिक राजश्व संकलन हुआ है । गत साल आश्विन अंत तक १३ करोड ४४ लाख राजश्व संकलन हुआ था ।