जाजरकोट भूकंप : मरने वालों की संख्या 157 तक पहुंची
काठमांडू.




जाजरकोट में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 157 तक पहुंच गई है. इनमें 99 महिलाएं और 58 पुरुष हैं।
भूकंप का केंद्र जाजरकोट में 115 लोगों की मौत हो गई. इनमें 72 महिलाएं और 33 पुरुष हैं। इसी तरह रुकुम वेस्ट में 52 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से 27 महिलाएं और 25 पुरुष हैं।
इसी तरह जाजरकोट में 166, रुकुम पश्चिम में 79 और दैलेख और जुमला में 3-3 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 5 को छुट्टी दे दी गई है.

About Author
Loading...