भूकंप माप एवं अनुसंधान टीम जाजरकोट पहुंची,अब तक 157 लोगों की मौत,250 से ज्यादा घायल
काठमांडू.5 नवम्बर
जाजरकोट में शुक्रवार की रात आए भूकंप का आगे अध्ययन और जांच करने के लिए भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र लैनचौर की टीम वहां पहुंच गई है. केंद्र के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी डॉ. लोकविजय अधिकारी समेत एक टीम जांच के लिए शनिवार को जाजरकोट पहुंची।
भूकंप पर समग्र अध्ययन और अनुसंधान करने वाले खान और भूकंप विभाग के महानिदेशक राम प्रसाद घिमिरे ने टीम को जानकारी दी। उन्होंने कहा, “टीम भूकंप की गहराई, किस दिशा में नुकसान हुआ है और भूकंप से किन घरों को नुकसान पहुंचा है, इसका अध्ययन करेगी।”
केंद्र के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी डॉ. अधिकारी ने बताया कि जाजरकोट भूकंप बझांग भूकंप का आफ्टरशॉक नहीं था, बल्कि एक नया भूकंप था। उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप आ रहे हैं.
जाजरकोट के रमीडांडा में शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद चार झटके आए हैं. केंद्र के मुताबिक, शनिवार दोपहर 12:8 बजे 4.5 तीव्रता, 12:29 बजे 4.2 तीव्रता, 12:35 बजे 4.3 तीव्रता और 3:40 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप का केंद्र रहा।
भूकंप में जाजरकोट और रुकुम वेस्ट में अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.