ओमान विरुद्ध उपाधि के लिए आज नेपाल और आमान के बीच खेल
काठमांडू, १९ कात्तिक – आईसीसी ट्वान्टी–२० विश्वकप एसिया चयन के फाइनल में आज नेपाल और ओमान के बीच खेल होगा ।
इससे पहले समूह चरण में नेपाल के विरुद्ध पाँच रन से ओमान जीत हासिल की और समूह ’ए’ का विजेता बना । नेपाल आज के खेल में अपने घरेलु मैदान में उपाधि जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेगी ।
सेमिफाइनल में नेपाल ने समूह ‘बी’ के विजेता यूएईलाई को हराया था । इसी तरह ओमान ने बहराइन को ।
कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में आज यह खेल सुबह ११ बजे से शुरु होगी ।