ओमान विरुद्ध गुलशन का आक्रामक अर्धशतक
काठमांडू, १९ कात्तिक – आईसीसी ट्वान्टी–२० विश्वकप एसिया चयन के फाइनल में ओमान विरुद्ध नेपाल के गुलसन कुमार झा ने आक्रामक अर्धशतक बनाया है ।
कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में जारी खेल में टॉस जीतकर बैटिंग में आए की है । नेपाल के गुलशन ने २० बॉल में पाँच चौका और चार छक्का सहित ५० रन पूरा कर लिया है । ट्वान्टी–२० अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गुलसन का यह पहला अर्धशतक है ।
गुलसन जब बैटिंग के लिए आए तब नेपाल ६०–४ की कठिन अवस्था में थी । कप्तान रोहित कुमार पौडेल से हाल तक ६८ रन की साझेदारी कर चुके हैं । रोहित ने २२ रन बनाया है । खेल के १६ ओवर समाप्त होने पर नेपाल ने चार विकेट खोकर १२८ रन बना चुकी है ।