नेपाल ने ओमान को दिया १८५ रन का लक्ष्य

काठमांडू, १९ कात्तिक – टी–२० विश्व कप चयन खेल के फाइनल में ओमान को नेपाल ने १८५ रन का लक्ष्य दिया है ।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर नेपाल ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट खोकर १८४ रन बनाया है । नेपाल के लिए गुलसन झा ने सर्वाधिक ५४, कप्तान रोहितकुमार पौडेल ने नॉटआउट ५२, कुशल भुर्तेल ३१, करण केसी २०, सन्दीप जोरा १०, आशिफ शेख ६, कुशल मल्ल ३ और विवेक यादव ने १ रन बनाया है ।



Loading...