नेपाल तथा ओमान के बीच खेल बराबरी पर, सुपर ओवर से निर्णय
काठमांडू, १९ कात्तिक – टी–२० विश्वकप चयन के फाइनल में नेपाल और ओमान के बीच हुए आज का खेल बराबरी पर समाप्त हुआ है । नेपाल ने पहले बैंटिंग करते हुए १८५ रन का लक्ष्य ओमान को दिया । ओमान ने ९ विकेट खोकर अन्तिम बॉल में १८४ रन बनाने के बाद खेल बराबरी पर समाप्त हुआ है ।
अब खेल का निर्णय सुपर ओवर से होगा ।
Loading...