साल्ट ट्रेडिङ – चिनी प्रति केजी ११२.५० रुपए
काठमांडू, २० कात्तिक – काठमांडू के बाजार में अभी चीनी को लेकर बहुत सी बातें आ रही है । एक तो मनमाना भाव है । हरेक दूकानदार ने अपनी सुविधानुसार चीनी का भाव तय किया है । आम आदमी में अभी बहुत आक्रोश है चीनी को लेकर । एक तो त्योहार का समय है अभी चीनी की जरुरत है और अभी ही चीनी बाजार से गायब है । मनमाना भाव रखने के बाजबूद बाजार में चीनी नहीं है । आम नागरिक में बहुतों की आर्थिक अवस्था ऐसी नहीं है कि वो २०० रुपए कीलो चीनी खरीद कर खाए । लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो २०० रुपए देकर भी चीनी खरीदना चाहते हैं लेकिन उन्हें चीनी नहीं मिल रही है । ऐसे में साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेशन लिमिटेड चिनी की बिक्री कर रही है । बिक्री का एक मापदण्ड बनाकर साल्ट ट्रेडिङ चिनी बिक्री कर रही है ।
व्यावसायिक प्रयोजन के लिए दुकान से खुद्रा बिक्री करने वाले प्रति व्यवसायी को २५० केजी तक उपलब्ध कराने के बारे में साल्ट ट्रेडिङ ने जानकारी दी है । परिमाण उपलब्ध स्टक के आधार में यह कुछ कम ज्यादा हो सकता है ।
लेकिन इसके लिए व्यवसाय दर्ता को प्रमाणपत्र का असली प्रतिलिपि साल्ट ट्रेडिङ में दिखाना होगा ।
साल्ट ट्रेडिङ प्रति केजी चिनी ११२.५० रुपया में उपलब्ध करावा रही है । साल्ट ट्रेडिङ कालिमाटी स्थित अपने कार्यालय से चिनी बिक्री कर रही है ।