भारत सरकार की ओर से राहत सामग्री का दूसरा खेप किया गया हस्तान्तरण

काठमांडू, २० कात्तिक – नेपाल के भूकम्प प्रभावित परिवारों के लिए आपतकालीन राहत सामग्री का दूसरा खेप भारत सरकार की ओर से भारतीय राजदूतावास के नियोग उप–प्रमुख श्री प्रसन्न श्रीवास्तव ने नेपालगञ्ज के मेयर श्री प्रशान्त विष्ट की उपस्थिति में बाँके के प्रमुख जिला अधिकारी श्री श्रवण कुमार पोखरेल को हस्तान्तरण किया है ।



अत्यावश्यक चिकित्सा तथा सरसफाई सामग्री, त्रिपाल, स्लीपिङ्ग ब्याग तथा कम्बल सहित ९ टन राहत सामग्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान सी–१३० से नेपालगञ्ज तक लाया गया था ।
राहत सामग्री का हस्तान्तरण इसी कार्तिक १७ गते जाजरकोट में आए भूकम्प के बाद नेपाल सरकार को सहयोग देने के लिए भारत सरकार के प्रयास का एक हिस्सा है । त्रिपाल, टारपोलिन सिट, कम्बल, स्लीपिङ्ग ब्याग, अत्यावश्यक औषधी और चिकित्सा उपकरण सहित ११ टन से ज्यादा आपतकालीन राहत सामग्री का पहला खेप भारत ने नेपाल सरकार को कार्तिक १९ गते को हस्तान्तरण किया था ।
नेपाल के इस मुश्किल घड़ी में नेपाल सरकार को हरसम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए भारत तैयार है ।
