राष्ट्रपति पौडेल आज भूकम्प प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे
काठमांडू, २१ कात्तिक – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल आज भूकम्प प्रभावित जिला का दौरा करेंगे ।
अपने यूरोप भ्रमण को स्थगित कर वो भूकम्प प्रभावित जाजरकोट तथा रुकुमपश्चिम जाने वाले हैं । राष्ट्रपति पौडेल भूकम्प प्रभावितों की अवस्था को देखने और समझने के लिए आज सुबह ही भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम रखा है । ये जानकारी प्रेस सल्लाहकार किरण पोखरेल ने दी है ।
राष्ट्रपति पौडेल इसी कात्तिक २२ गते को फ्रान्स जाने वाले थे और वही से जर्मनी तथा इटली भ्रमण में जाने का भी कार्यक्रम तय था । फ्रान्स के पेरिस में ‘पीस फोरम’में सहभागी होने के लिए राष्ट्रपति पौडेल के भ्रमण को मन्त्रिपरिषद् बैठक ने समते स्वीकृति दी थी ।


