Fri. Dec 1st, 2023

जाजरकोट में परकम्प का सिलसिला नहीं है थमा



काठमांडू, २१ कात्तिक – जाजरकोट के रामीडाँडा केन्द्रविन्दु बनाकर गत शुक्रवार की रात आए भूकम्प के बाद इस क्षेत्र में परकम्प आने का क्रम नहीं रुका है । गत शुक्रबार की रात ११ बजेर ४७ मिनेट में रामीडाँडा केन्द्र बनाकर ६.४ म्याग्निच्युड के भूकम्प आया था । “रामीडाँडा केन्द्र बनाकर ६.४ म्याग्निच्युड के भूकम्प के बाद परकम्प आने का क्रम नहीं रुका है । राष्ट्रीय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र ने बताया है कि “शुक्रवार की रात ११ः४७ बजे के भूकम्प के बाद ४.० म्याग्निच्युड से ज्यादा का लगभग ९ परकम्प आ चुकी है ।
केन्द्र के अनुसार शुक्रवार के बाद छोटा बड़ा करके ३९७ परकम्प हो चुका है । “ये सोमवार ४ः४० बजे तक का तथ्यांक है । इसके बाद भी कई परकम्प आ चुके हैं । लेकिन वो रेकर्ड नहीं हो पाया है । इसके साथ ही राष्ट्रीय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र सुर्खेत ने भी बताया कि परकम्प जाने का क्रम नहीं रुका है । “कल भी ४ः४० बजे के बाद परकम्प आता ही रहा । लेकिन आधिकारिक रुप में रेकर्ड नहीं किया गया है । कम से कम परकम्प की संख्या ४१० पहुँच गई होगी ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: