पाटन अस्पताल में आकस्मिक बाहेक सभी सेवा ठप्प

काठमांडू, २१ कात्तिक – पाटन अस्पता में चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी ने आकस्मिक सेवा बाहेक का सेवा ठप्प किया है ।
गलत औषधि के कारण बीमार व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से आक्रोशित रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने के बाद आन्दोलित आवासीय चिकित्सकों ने अस्पताल की सेवा को ठप्प कर दिया है ।
गत शनिवार पाटन अस्पताल में उपचारत दो बमिार व्यक्तियों को सुई के माध्यम से दवाई देने के कुछ ही देर बाद मृत्यु हो गई । इसके बाद आक्रोशित रिश्तेदार चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट करने लगे । ये आरोप अस्पताल ने लगाया है ।
अभी कार्यस्थल में काम करने का वातावरण सुरक्षित नहीं होने के कारण, मारपीट की अवस्था नहीं आए , इस तरह का कोई व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश नहीं करें इस लिए आकस्मिक सेवा बाहेक सभी सेवा बन्द करने की चेतावनी स्वास्थ्यकर्मी ने दी है ।