एमाले सचिवालय की बैठक आज




काठमांडू, २२ कात्तिक – नेकपा एमाले के सचिवालय बैठक आज पार्टी मुख्यालय च्यासल, ललितपुर में यह बैठक दोपहर २ बजे से शुरू होगा ।
एमाले नेता सुरेन्द्र पाण्डे के अनुसार आज सचिवालय की बैठक में जाजरकोट में आए भूकम्प से हुए धनजन की क्षति और राहत एवं मध्य पहाड़ी सड़क केन्द्रित अभियान के बारे में चर्चा की जाएगी ।
एमाले बैतडी के झुलाघाट से पांचथर के चियो भञ्ज्याङ तक की यात्रा की तैयारी कर रहा है ।
Loading...