Fri. Dec 1st, 2023

महोत्तरी के औरही नगरपालिका–२ एक साथ ५ बच्चियां लापता



काठमांडू, २३ कात्तिक – महोत्तरी के औरही नगरपालिका–२ से मंगलवार को एक साथ पाँच बच्चियां लापता है । इनमें १६ वर्षीया बसन्ती सदा, १६ वर्षीया प्रतिमा सदा, १८ वर्षीया संगीता सदा, १५ वर्षीया राजन सदा और २० वर्षीया रूवी सदा है । ये सभी मंगलवार से ही सम्पर्क विहीन हैं ।
गत मंगलवार की सुबह ११ः ३० बजे पांचों बच्चियां एक ही साथ घर से निकली लेकिन वापस अपने घर नहीं पहुँची हैं । ये जानकारी महोत्तरी के प्रहरी प्रमुख प्रहरी उपरीक्षक प्रकाश मल्ल ने जानकारी दी है । उनका कहना है कि हो सकता है वो किसी काम के लिए एक साथ निकली हो । वैसे ये हमारा अनुमान ही है । पांच में एक ने कल फोन करके अपने घर में कहा कि हमारी चिंता नहीं करें हम सुरक्षित हैं । लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है । हम उनकी तलाश में लगे हुए हैं ।
प्रहरी का यह भी कहना है कि हो सकता है पांचों किसी योजना के तहत साथ ही गई हो । वे अभी लोकेशन में नहीं हैं जिसके कारण उन्हें तलाश करने में परेशानी हो रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: