Tue. Oct 8th, 2024

जनकपुरधाम और अयोध्या के मेयर के बीच भेंट, दोनो सम्बन्ध और प्रगाढ़ करने को आतुर

अयोध्या और जनकपुरधाम के मेयर द्वय, साथ मे मिश्रीलाल मधुकर

अयोध्या से मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम और अयोध्या का संबंध और मधुर हो इसलिए जनकपुरधाम के मेयर तथा अयोध्या के मेयर आपसी में पहल करें। उपरोक्त बातें अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने शनिवार को अपने आवास पर जनकपुरधाम के मेयर को सम्मान के बाद पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान राम तथा जगत जननी माता सीता के साथ पाणिग्रहण के बाद से ही दोनों देशों के बीच खून का रिश्ता है। भारत से बड़ी संख्या में हिन्दू जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जनकपुरधाम जाते हैं। इसी तरह जनकपुरधाम सहित पूरे नेपाल से श्रद्धालु अयोध्या राम लला के दर्शन हेतु पहुंचते हैं।इस संबंध को और प्रगाढ़ हेतु अयोध्या तथा मिथिला को और प्रगाढ़ बनाने में प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी का योगदान अहम हैं। दोनों ने जनकपुरधाम में जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए इससे दुनिया भर के लोगों ने जनकपुरधाम के बारे में बारीकी से जाने। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने रामायण सर्किट के बिषय वस्तु पर अयोध्या के मेयर के साथ गंभीरता से बातचीत किए। उन्होंने अयोध्या तथा जनकपुरधाम के बीच सीधी रेल सेवा बहाल करने हेतु मेयर से पहल को आग्रह किए।

अयोध्या और जनकपुरधाम के मेयर द्वय,

मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि बहुत ही जल्द ही जनकपुरधाम से अयोध्या तक हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है।मिथिला नाट्यकला परिषद द्वारा दीपोत्सव केजानकी लीला प्रस्तुति को अयोध्या के मेयर ने जमकर प्रशंसा किए। इस दौरान अयोध्या के मेयर ने मनोज कुमार साह को राम लला तस्वीर तथा अंगवस्त्र से स्वागत किया। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने भी अयोध्या मेयर को जानकी मंदिर चांदी की तस्वीर भेंट किए। इस अवसर पर समाजसेवी तथा राम युवा क्लव के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, बरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शशि भी मौजूद थे।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: