कैलाली में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से चालक की मृत्यु

काठमांडू, २७ कात्तिक – कैलाली में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से चालक की मृत्यु हो गई है । भजनी नगरपालिका–६ के नवलपुर स्थित भीतरी सड़क खण्ड में रविवार की रात सुपप्र ०१००९प ११२९ नम्बर की मोटरसाइकिल दुर्घटना होने की प्रहरी ने जानकारी दी है । दुर्घटना में चालक २२ वर्षीय तारा चौधरी की मृत्यु हो गई जो उसी जगह का रहने वाला है । गम्भीर रुप से घायल चौधरी को उपचार के लिए कोहलपुर मेडिकल कॉलेज नेपालगञ्ज लाया गया जहाँ उपचार के क्रम में रात को ही उसकी मृत्यु हो जाने की सुदूरपश्चिम प्रदेश ट्राफिक प्रहरी कार्यालय ने जानकारी दी । मोटरसाइकिल तीव्र गति में होने से अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई ।


