Thu. Nov 30th, 2023

जैन समाज हमेशा शांति और सदभाव के पक्ष में : केदार कार्की मुख्यमंत्री कोशी प्रदेश



माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश (सीमा क्षेत्र) । युवक परिषद बिराटनगर के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डा. ज्ञानेन्द्र कुमार एवं सहवर्ती मुनिश्री सुबोध कुमार के पावन सानिध्य में आयोजित किया । कार्यक्रम में जैन समाज के युवतियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया था जिसे कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने सभी चौदह को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री केदार कार्की मुख्य अतिथि थे । उन्होंने जैन मुनि का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज हमेशा शांति और सदभाव के पक्ष में रहा है । उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए आयोजक तेरापंथ युवक परिषद का प्रशंसा किया । इस मौके पर जैन भवन में कार्यरत एक कर्मचारी को मुख्य अतिथि के हाथों साईकल सौपा गया । कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री मोती दुग्गड ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे । कार्यक्रम का अध्यक्षता तेरापंथ युवक परिषद बिराटनगर का अध्यक्ष मोहित लालवानी ने किया वही संचालन अरिहन्त दुग्गड कर रहे थे । इस मौके पर नेपाल राष्ट्रीय मारवाडी परिषद का उपाध्यक्ष भिखमचन्द्र सरल , नेपाल राष्ट्रीय मारवाडी युवा संगठन का उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल , जैन स्वेताम्बर तेरापंथी सभा बिराटनगर का अध्यक्ष सतीश दुगड , नेपाल राष्ट्रीय महिला मंच के उपाध्यक्ष सरला सेठिया , मारवाडी महिला मंच बिराटनगर के अध्यक्ष अमिता पेडिवाल , तेरापंथ महिला मंडल बिराटनगर के अध्यक्ष संतोष लुनावत , अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य बिरेन्द्र संचेती , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डा. नूतन नौलखा , नेपाली कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपक चापागाई , सहित अन्य लोग भी शुभकामना मंतब्य दिया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नेपाली कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मंचासीन थे । इस मौके पर बेनी प्रकाश मूंधड़ा , चम्पालाल राठी , घनश्याम राठी , बजरंग बाहेती , डा. दीपेन्द्र नौलखा , हिमेन्द्र जैन , नेपाली कांग्रेस के रंजीत झा , महेश स्वर्णकार व
अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद बिराटनगर के उपाध्यक्ष मधुर दुगड , पवन पारख व सभी लगभग चार दर्जन सदस्यगण सक्रिय दिखे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: