Thu. Dec 7th, 2023

नेपाल में टिकटॉक बन्द करने का सरकार ने लिया निर्णय



काठमांडू, २७ कात्तिक – सरकार ने सामाजिक सञ्जाल टिकटॉक को बन्द करने का निर्णय किया है ।
आज हुई मन्त्रिपरिषद् की बैठक में टिकटॉक को बन्द करने के निर्णय के बारे में सरकार के प्रवक्ता एवम् सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री रेखा शर्मा ने जानकारी दी है । पिछले समय में नेपाल के विभिन्न स्थान में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की गतिविधि होने के कारण टिकटॉक को बंद करने का सरकार ने निर्णय किया है ।
मन्त्री शर्मा ने कहा कि ‘निणर्य कार्यान्वयन में जाने के लिए प्राविधिक रुप में सभी लग चुके हैं । उन्होंने कहा कि कुछ समय तो लगेगा लेकिन उसे तत्काल बन्द करने का निर्णय लिया जा चुका है और इसमें सभी का सहयोग चाहिए । आवश्यक प्राविधिक व्यवस्था करने में सञ्चार मन्त्रालय और दूरसञ्चार प्राधिकरण की तैयारी में लग चुके हैं ।
वैसे सरकार द्वारा किए गए इस निर्णय की सभी खुलकर आलोचना कर रहे हैं ।
यहाँ तक कि नेपाली काँग्रेस के महामन्त्री गगन थापा ने भी सामाजिक सञ्जाल प्लेटफार्म टिकटॉक को बन्द करने के सरकार के निर्णय का विरोध किया है । उनका कहना है कि इस तरह टिकटॉक को बंद करने का निर्णय लेकर सरकार ने उल्टी कदम चली है । उन्होंने कहा कि सामाजिक सञ्जाल का दुरुपयोग करने को निरुत्साहित करना नियमन आवश्यक है लेकिन सामाजिक सञ्जाल को नियमन करने के नाम पर इसे बन्द कर देना सरासर गलत है । सरकार द्वारा लिए गए इस कदम को ठीक करना होगा, कोई किन्तु परन्तु नहीं होनी चाहिए ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: