झूलन कुंज में 425प्रकार के व्यंजन का भोग भगवान को अर्पित किया गया

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। मंगलवार को जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। अग्निकुंड स्थिति झूलन कुंज में महंत श्री राम प्रिया शरण जी महाराज के द्वारा भगवान को 425प्रकार के व्यंजन का भोग अर्पित किया गया। इसी तरह जानकी मंदिर,राम मंदिर,श्री राम जानकी भगवान तेली कुटी,सूड़ी कुटी, सुंदर सदन सहित सभी मठ मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री राम 14बर्षो वनवास के बाद रावण को मारकर लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे तो अयोध्यावासियों ने दीपोत्सव मनायाऔर तरह तरह व्यंजन बनाकर प्रभु श्री राम तथा माता सीता को प्रसाद अर्पण किए थे । तभी से अन्नकूट मनाने की परंपरा चली आ रही है। अन्नकूट महोत्सव में जनकपुरधाम नगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


