पत्रकार झा का निधन

काठमांडू, ३० कात्तिक – सूर्यांश साप्ताहिक के प्रकाशक पत्रकार शुभचन्द्र झा (गिरीश) का असामयिक निधन हो गया है । पिछले कुछ वर्षो से वो बीमार चल रहे थे ।काठमान्डू के मेडिसिटी अस्पताल में कुछ महीने पहले उनका ईलाज किया जा रहा था । हाल में पत्रकार झा कुछ दिन से बिर्तामोड स्थित बी एन्ड सी अस्पताल में उपचारार्थ थे । ५५ वर्षीय झा का कल शाम निधन हो गया है । उनके पार्थिव शरीर को कल रात ही राजविराज ३ स्थित निवास स्थल पर लाया गया और आज कोशी ब्यारेज में उनकी अन्त्येष्टी की जाएगी । नेपाल पत्रकार महासंध सप्तरी के पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रेस मंच के संस्थापक सदस्य एवं मैथिली साहित्य परिषद सप्तरी के पूर्व अध्यक्ष झा करीब दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता में संलग्न थे । पत्रकारिता के अलावा वह सामाजिक अभियन्ता के रुप में भी जाने जाते थे । पत्रकार झा के असामयिक निधन पर नेपाल पत्रकार महासंघ, सप्तरी ने गहरा दुःख प्रकट किया है तथा शोक सन्तप्त परिवार प्रति सम्वेदना व्यक्त की है ।