अछाम में हुए टेम्पू दुर्घटना से दो की मृत्यु तथा चार घायल

काठमांडू, ३० कात्तिक – अछाम में टेम्पू दुर्घटना होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है तथा चार लोग घायल हैं । कमलबजार से दैलेख जा रही सुपप्र०१००१ह ५५४५ नम्बर की टेम्पू बीति रात मध्यपहाड़ी राजमार्ग अन्तर्गत टोट्केसाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल टेम्पू चालक कमलबजार नगरपालिका–४ के दीपक बोहरा और वडा नं २ के जनक खड्का को उपचार के लिए जिला अस्पताल मङ्गलसेन ले जाने के क्रम में बीच रास्ते ही में मृत्युु हो गई । ये जानकारी प्रहरी नायब उपरीक्षक ने दी ।
दुर्घटना में पड़कर कमलबजार–४ के दिनेश साउद, उसी वडा के लक्ष्मण थापा, वडा नं ८ के वीरेन्द्र विष्ट और उसी वडा के देवेन्द्र विष्ट घायल हुए हैं । उन सभी का कमलबजार स्वास्थ्यचौकी में उपचार किया जा रहा है ।


