जम्मू संभाग के जिला डोडा में सड़क हादसा, मरने वालों की संख्या ३८ पहुँची

काठमांडू, ३० कात्तिक – जम्मू संभाग के जिला डोडा में सड़क हादसा हो गया है । बुधवार की दोपहर १२ बजे के करीब जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब ३०० फीट गहरी खाई में जा गिरी । हादसा इतना जोरदार हुआ कि ३० के करीब लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं । बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी । इसमें करीब ५५यात्री सवार थे । मरने वालों का संख्या अभीतक ३८ पहुँच गई है । १७ का इलाज किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार, बस संख्या जेके०२सीएन–६५५५ वाली बस में ५५ लोग सवार थे। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू को जा रही थी । बटोत–किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल–अस्सार के पास बस अनियंत्रित होकर ३०० फीट खाई में गिर गई ।
पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक–दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


