नहाय–खाय के साथ आज से छठ पूजा शुरू

काठमांडू, १ मंसिर – लोक आस्था का महापर्व छठ सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार है । आज नहाय – खाय के साथ ही इस पर्व की शुरुआत होती है । नहाये खाय, जिसका अर्थ है “स्नान करना और खाना”, छठ पूजा का पहला दिन, व्रत रखने वाले भक्त इस दिन नदी, तालाब या अन्य जल स्रोतों में पवित्र डुबकी लगाते हैं । घर और उसके आसपास के क्षेत्रों को धोया जाता है, और पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार किया जाता है और दोपहर में भोग के रूप में परोसा जाता है ।
इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा–उपासना विधि–विधान के साथ की जाती है । यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है ।
चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय–खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देते हुए समापन होता है । छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार है । इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं । धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख–समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है ।