आज से रास्वपा के सांसदों का घर घर पहुँचकर सुझाव सलाह लेने का कार्यक्रम

काठमांडू, २ मंसिर – आज से राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सांसद का लोगों के घर घर पहुँचने का कार्यक्रम है ।
निर्वाचन का एक वर्ष पहुँचने के अवसर में आज से तीन दिन तक घर घर पहुँचने का कार्यक्रम है । जिसकी जानकारी सहमहामन्त्री कविन्द्र बुर्लाकोटी ने दी है ।
घर घर पहुँचकर जनता के सुझाव और शिकायत को सुनना है । उसके बाद सभी बैठकर उस शिकायत और सुझाव पर विचार करेंगे । सहमहामंत्री ने कहा कि प्रत्यक्ष निर्वाचन के उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में घर घर पहुँच कर उनका सुझाव सलाह लेते रहते हैं और इस बार भी वही कार्यक्रम है । समानुपातिक वाले अपने जिला केन्द्रित होकर कार्यक्रम तय करेंगे ।


