जिम्बाबे में फैला हैजा…१५० से ज्यादा की मृत्यु, ७,०००से ज्यादा संक्रमित

काठमांडू, २ मंसिर – जिम्बाबे में हैजा ने महामारी का रुप ले लिया है । रोग नियंत्रण के लिए सरकार ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी लागू किया है । हलांकी जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज से एक महीने पहले ही हैजा को लेकर अलर्ट जारी किया था । लेकिन हैजा का प्रकोप अभी भी जारी है । दूषित पानी की वजह से देश में हैजा तेजी से फैल रहा है ।
जिम्बावे हैजा की चपेट में है । इस बीमारी से देश भर में १५० से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और ७,०००से ज्यादा लोग हैजा से संक्रमित हैं । जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया था और कहा था कि ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में ७,००० से ज्यादा हैजा के संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं । जिम्बाबे में इससे पहले २००८ में भी हैजा फैला हुआ था । जिसमें लगभग ४,००० से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और १लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे । गंदगी और सफाई की कमी के कारण जिम्बाबे में बार बार हैजा का प्रकोप दिखता आ रहा है ।
दूषित पानी की वजह से हैजा तेजी से देश भर में फैल रहा है । जलजनित बीमारी के कारण, जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें ज्यादातर के लक्षण सामान हैं । अधिकांश मरीज गंभीर दस्त और उल्टी से जूझ रहे हैं । ऐसे में सरकार ने लोगों से ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया कराने में सहयोग करने की अपील भी की है ।


