दुर्गा प्रसाईं के कार्यक्रम से कुछ नहीं केवल काठमांडू गंदा होगा – ओली

काठमांडू, २ मंसिर – नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने दुर्गा प्रसाईं के नेतृत्व में मंसिर ७ गते होने वाले प्रदर्शन को लकेर कहा है कि इससे काठमांडू में गंदगी होगी ।
शनिवार पार्टी के जनसंगठन समन्वय संयन्त्र के कार्यक्रम में उन्होंने किसी के नाम का उल्लेख नहीं करते हुए कहा कि किसी किसी व्यक्ति को भड़का कर प्रतिक्रिया वादी शक्तियां देशभर से लोगों को उतारने पर लगी है ।
उन्होंने कहा कि –कुछ व्यक्तियों को भड़का कर प्रतिक्रियावादी शक्तियां जोड़तोड़ में लगी हैं । देश भर से लोगों को काठमांडू में लाने और प्रदर्शन करने से क्या होगा ? कुछ नहीं है होने वाला । केवल काठमांडू गंदा होगा ।
नेकपा एमाले के युवा विद्यार्थी ने भी उसी दिन काठमांडू में प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है । इस बारे में ओली का कहना है कि – सरकार ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है, यह कहकर सांकेतिक विरोध मात्र करने वाले हैं ।


