अर्थतन्त्र सुधार के लिए प्रधानमन्त्री ने बुलाई बृहत बैठक

काठमांडू, ४ मंसिर – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ने अर्थतन्त्र सुधार के लिए आज बृहत् बैठक बुलाई है । आज की यह बैठक अर्थतन्त्र सम्बन्धी चर्चा करने के लिए बुलाई गई है । सरकार के नेतृत्व करते हुए अर्थतन्त्र चुनौतीपूर्ण अवस्था में है और अभी हाल में अर्थतन्त्र में कुछ सुधार आई है । उन्होंने बताया है कि बैठक में अर्थतन्त्र में और गति लाने के विषय में गम्भीर चर्चा की जाएगी । बैठक में ठोस प्याकेज घोषणा करेंगे तथा आने वाले दिनों में अर्थतन्त्र में सुधार आएगी । ये प्रधानमन्त्री का दाबी है ।