Thu. Dec 7th, 2023

नेपालगन्ज के माता बागेश्वरी मन्दिर तलाव में छठ पूजा

नेपालगन्ज(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगन्ज स्थित प्रसिद्ध माता बागेश्वरी मन्दिर के ठीक पूर्व की ओर
रहा तालाव में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ पर्व मनाया गया है ।
नेपालगन्ज की रानी तवाल और अपने अपने नजदीके तालाव में उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर व्रत की समाप्ति की गई है ।



व्रत रही महिलाओं ने सुबह से छठ मैया का ध्यान लगाकर सूर्य की उपासना की थी । नेपालगन्ज शहर के आसपास में भी जगह—जगह बनाया पूजा के लिये घाट सजाया गया था घाट पर सूर्य उपासना हुई । आइतवार को उगते सूर्य अर्घ्य के साथ छठ मैया की उपासना की गई थी ।


सूर्य पुराण के अनुसार सर्वप्रथम पत्नी अनुसुईया ने छठ व्रत की थी । फलस्वरुप उन्हों ने अटल सौभाग्य और परिपे्रम प्राप्त की थी और उसी समय से छठ पूजा करने की परम्परा की सुरुवात हुआ था । धार्मिक आस्था की साथ साथ सामाजिक सद्भाव के रुप में विकसित छठ पर्व हिन्दू के साथ साथ अन्य लोग भी मनाने लगे हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: