ललितपुर के पुलचोक आसपास क्षेत्र में ६ महिना तक के लिए निषेधाज्ञा जारी

काठमांडू, ५ मंसिर – जिला प्रशासन कार्यालय ललितपुर ने पुल्चोक आसपास के क्षेत्रों में ६ महीना तक के लिए निषेधाज्ञा जारी की है । प्रमुख जिला अधिकारी रुद्रप्रसाद पण्डित द्वारा जारी आदेश में मंगलवार से निषेधाज्ञा लागू होने की बात बताई ।
आदेश में ललितपुर जिला ललितपुर महानगरपालिका वडा नं. ३ पुल्चोक स्थित यु.एन. हाउस और मंत्री निवास पुल्चोक के सुरक्षा संवेदनशिलता को ध्यान में रखकर पूर्व की ओर इनारमोड तक जाने वाले मूल रास्ते, पश्चिम राष्ट्रीय किताबखाना (निजामती), उत्तर की आन्तरिक राजस्व कार्यालय तथा यु.एन. हाउस और दक्षिण की ओर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवम् राष्ट्रीय सहकारी विकास बोर्ड के चार किला के भीतरी क्षेत्र को निषेधित घोषणा किया है ।
आदेश में कहा गया है कि ‘स्थानीय प्रशासन ऐन, २०२८ के दफा ६ के उपदफा (३.क) अनुसार मिति २०८० साल मंसिर ०५ गते से लेकर आगामी ६ महीने के लिए पाँच से ज्यादा व्यक्ति एक जगह एकत्र होकर कोई नारा, जुलूस, प्रदर्शन, धर्ना, घेराउ, अनसन, सभा तथा आन्दोलन या विरोध का कार्यक्रम निषेध करने का आदेश जारी की है ।
सहायक प्रमुख जिला अधिकारी अमरदीप सुनुवार के अनुसार मंत्री क्वार्टर आसपास के क्षेत्र में इससे पहले भी निषेधाज्ञा होते आए हैं । इसबार इस दायरा को कुछ बढ़ाया गया है ।


