भारत द्वारा रुपन्देही के उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना का निर्माण
काठमांडू , 11 मसिर 2080 । ‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार के नेरु १.२५ करोड आर्थिक सहयोग में रुपन्देही जिला के रोहिणी गांव पालिका–२, भटपुरवास्थित श्री पोखरभिण्डी माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित विद्यालय भवन का कल नेपाल के सम्माननीय उपराष्ट्रपति श्री रामसहाय यादव जी,भारतीय राजदूतावास काठमाडौं के कार्यवाहक राजदूत श्री प्रसन्न श्रीवास्तव की उपस्थिति में औपचारिक उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति थी ।
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार के अनुदान में दो तल्ले विद्यालय भवन निर्माण किया गया है। भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच हुए सम्झौता के अन्तर्गत पहले साना विकास परियोजना नाम से परिचित इस परियोजना को उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के रुप में आगे बढ़ाया गया है। जिला समन्वय समिति, रुपन्देही के मार्फत इस परियोजना का कार्यान्वयन किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्माननीय उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि नेपाल के शैक्षिक तथा अन्य विविध क्षेत्र में पूर्वाधार विकास के लिए भारत सरकार द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच विकास साझेदारी दोनों देशों के जनता के बीच की मित्रता और सम्बन्ध को मजबूती प्रदान करेगा।
काठमाडौं भारतीय राजदूतावास के कार्यवाहक राजदूत श्री प्रसन्न श्रीवास्तव ने कहा कि परियोजना भारत और नेपाल के बीच मजबूत विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।