Sun. Apr 28th, 2024

भारतद्वारा कपिलवस्तु में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना का निर्माण


काठमांडू, मंसिर 11 2080।  ‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार के नेरु ३.३२३ करोड आर्थिक सहयोग में कपिलवस्तु जिला के बुद्धभूमि नगरपालिका स्थित श्री गौतम बुद्ध माध्यमिक विद्यालय का नवनिर्मित विद्यालय तथा प्रयोगशाला भवन का आज भारतीय राजदूतावास, काठमाडौं के नियोग उप–प्रमुख श्री प्रसन्न श्रीवास्तव, जिला समन्वय समिति, कपिलवस्तु के प्रमुख श्री बाबुराम आचार्य और बुद्धभूमि नगरपालिका के मेयर श्री केशव कुमार श्रेष्ठ ने औपचारिक उद्घाटन किया । उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थीयों की भी उपस्थिति थी।
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत के भारत सरकार द्वारा अनुदान सहयोग में दो तल्ले विद्यालय भवन, तीन तल्ले प्रयोगशाला भवन का निर्माण और फर्निचर आदि में उपयोग किया गया। भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच हुए सम्झौता अन्तर्गत पहले साना विकास परियोजना नाम से परिचित इस परियोजना को उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के रुप में आगे बढ़ाया गया है। जिला समन्वय समिति, कपिलवस्तुमार्फत इस परियोजना का कार्यान्वयन किया गया है।
भारतीय राजदूतावास, काठमाडौं के नियोग उप–प्रमुख श्री प्रसन्न श्रीवास्तव ने इस परियोजना को भारत और नेपाल के बीच में विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: