स्व.काली प्रसाद साह की तेरहवीं पर जुटे नेपाल के चर्चित हस्तियां
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। जनकपुरधाम के चर्चित समाजसेवी स्व.काली प्रसाद साह की तेरहवीं श्रद्धांजलि सभा जनकपुरधाम उप महानगरपालिका 7जानकी नगर स्थित उनके बड़े पुत्र बजरंग प्रसाद साह के आवास पर आयोजित की गयी। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सांसद विमलेंद्र निधि भी शामिल हुए।तेली कल्याण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी।इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व.काली प्रसाद साह जनकपुरधाम के सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ भाग लेते थे। वे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके थे।वे जनकपुरधाम के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वे समाज में शिक्षा बढ़ाने के लिए सक्रिय थे। श्रद्धांजली सभा में नेपाल के संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मंत्री अनिता साह, बिहार के बेलसंड के बिधायक संजय गुप्ता, बिधायक रामाशीष यादव, पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप मल्ल,पूर्व संघीय राज्य मंत्री तथा संविधान सभा सदस्य अरविंद साह, मधेश प्रदेश के पूर्व गृह तथा संचार मंत्री तथा प्रदेश सांसद भरत साह , पूर्व जिला विकास समिति के पूर्व सभापति राम चरित्र साह, पूर्व मेयर बजरंग प्रसाद साह, तेली कल्याण समाज नेपाल के राष्ट्रीय महासचिव सत्य नारायण साह, धनुषा जिला अध्यक्ष ललित साह, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी साह, बजरंगी साह, राम बहादुर साह तेली सेवा सदन के अध्यक्ष राम किशोर साह जानकी राम साह सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।