सोना के मूल्य में नया रिकॉर्ड, तोला का १ लाख १७ हजार ७ सौ पहुँचा

काठमांडू, १२ मंसिर – सोना के मूल्य में लगातार तेजी आ रही है । नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासङ्घ के अनुसार छापावाल सोना प्रतितोला मङ्गलवार एक लाख १७ हजार सात सौ रुपया में कारोबार हो रहा है ।
इसी तरह तेजाबी सोना प्रतितोला एक लाख १७ हजार एक सौ ५० रुपया में कारोबार होने की महासङ्घ ने जानकारी दी है ।
सोमवार को छापावाला सोना प्रतितोला एक लाख १७ हजार चार सौ और तेजाबी सोना प्रतितोला एक लाख १६ हजार आठ सौ ५० रुपया में कारोबार हुआ था ।
इसी तरह, चाँदी के मूल्य में मङ्गलवार प्रतितोला एक हजार पाँच सौ रुपया कायम हुआ है ।