Tue. Apr 29th, 2025

जनमत पार्टी पर्सा का कार्यालय स्थापना

हिमालिनी संवाददाता, बीरगंज । जनमत पार्टी पर्सा का कार्यालय स्थापना हुआ। जनमत पार्टी के जिला इंचार्ज माधव सिंह द्वारा रिबन काटकर पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला इंचार्ज माधव सिंह अपने साथ एक नवजात शिशु और नारी शक्ति का प्रतीक आयुष्मा सोनी के साथ संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ॐ प्रकाश सर्राफ़ ने किया।

पार्टी कार्यालय के उदघाटन में केंद्रीय परिषद सदस्य डॉ अजय यादव, राजनीतिक समिति सदस्य सीपू तिवारी, केंद्रीय सदस्य एवं जिला सह इंचार्ज मुकेश द्विवेदी, के.स. सुधीर नाथ पाण्डे, के.स श्याम प्रसाद गुप्ता, बिनय यादव, के.स राजेश चौरसिया, संतोष साह, के.स अनीता रौनियार, के.स नजमा खातून, के.स सब्बो खातून, रेखा यादव, अंजना गुप्ता, ललिता राम, जिला उपाध्यक्ष इंदल राठौड़, जिला सचिव शशिभूषण पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला युवा संयोजक  राजू राज गिरी, महानगर युवा  संयोजक संजय सिंह, गगनदेव यादव, उमाशंकर गुप्ता, बिगू गुप्ता, श्याम जी गुप्ता समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता द्वारा शुभकामना आदान-प्रदान हुआ। पार्टी कार्यालय मेन बाइपास रोड, नेपाल आयल निगम के कार्यालय से दक्षिण और दिनबन्धु पेट्रोल पंप से उतर में है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *